कुछ लम्हे ऐसे होते है जो जीवन बन जाते है,
एक मीठा सा अहसास जगा जाते है...!
अकेलेपन मे चुपके से दस्तक दे कर एक मीठा सा अहसास जगा जाते है,
किसी कि बाते इतनी प्यारी लगती है कि मन के किसी कोने मे बस जाती है,
फिर चुपके चुपके इस दिल को गुदगुदाती है,
मुस्कराता एक चहेरा और थामने को बढे हाथ नजर आते है,
फिर कभी-कभी मन मे ना जाने क्यू एक तुफान सा उठ जाता है..!!
मन की नैया सवालो के मझँधार मे फंस जाती है,
पर किसी की आहट दिल को सुकून दे जाती है,
मझँधार मे फंसी नाव को उसका साहिल दिखा जाती है,
इस मन के कोरे कागज को एक लहर यू ही भिगो कर चली जाती है,
कि इस कोरे कागज पर एक धुधँली सी तस्वीर नजर आती है,
जिसमे इस नाव को उसका साहिल नजर आता है...!!!
तब नाव को महसूस होता है यही तो है वो किनारा जिसकी उसे तलाश थी,
पर नाव का मन घबराता है यह सोच कर कि कही यह तस्वीर ओझल ना हो जाये,
जीवन की उठक-पटक मे उसका साहिल ना खो जाये,
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteमन की नैया सवालो के मझँधार मे फंस जाती है,
ReplyDeleteपर किसी की आहट दिल को सुकून दे जाती है,
मझँधार मे फंसी नाव को उसका साहिल दिखा जाती है,
सुषमा जी
आपकी रचनात्मकता वर्तमान व्यक्ति को जीवन के सार्थक और जीवंत पक्ष से अवगत करवाती है , आपकी तीनो रचनाओं में जीवन के विविध भावों का चित्रण हुआ है ....आप अपनी रचनात्मकता से ब्लॉग जगत को समृद्ध करेंगी यही आशा है ....आपका ब्लॉग जगत में हार्दिक स्वागत है
कृपया वर्ड वेरिफिकेशन हटा लें ...टिप्पणीकर्ता को सरलता होगी ...
ReplyDeleteवर्ड वेरिफिकेशन हटाने के लिए
डैशबोर्ड > सेटिंग्स > कमेंट्स > वर्ड वेरिफिकेशन को नो NO करें ..सेव करें ..बस हो गया .
hii..very nice...
ReplyDeleteबहुत खूबसूरत लिखा आपने
ReplyDeleteआपका कानपुर ब्लागर्स असोसिएसन पर स्वागत है
http://kanpurbloggers.blogspot.com
यह मंच सभी चिट्ठाकारों का स्वागत करता है ।
खूबसूरत खूबसूरत खूबसूरत खूबसूरत खूबसूरत
ReplyDeleteसार्थक और भावप्रवण रचना।
ReplyDeleteह्रदय के सीधे ....सच्चे उदगार ....
ReplyDeleteबहुत सुंदर रचना ...
सुन्दर अभिव्यक्ति!
ReplyDeleteखूबसूरती से उकेरे हैं जज़्बात
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर और बढ़िया लिखा है अपने..
ReplyDeleteआपकी सभी रचनाये बहुत ही बहतरीन ,आकर्षक ,मनमोहक और दिल को छू लेनेवाली होती है....
बहुत ही बढ़िया,,,:-)