Thursday 30 April 2015

तुम्हारी मुस्कराहटो का इक ख़त....!!!

तुम्हारी मुस्कराहटो का,
इक ख़त लिख रही हूँ मैं...
तुम्हारे होटों की वो मुस्कराहटे,
मैंने मिस कर दी....
जिनकी वजह मैं थी....लेकिन
मैंने उन्हें महसूस किया है...
वो पल जब पहली बार,
मेरे किसी ख्याल पर,
तुम मुस्कराए थे....
वो पहली बार जब...
तुम्हारे खाने के टिफिन में,
कुछ लाइनें लिख कर दी..
उन्हें पढ़ कर जो,
तुम्हारे होटों पर मुस्कान थी,
वो भी मैंने महसूस की थी....
वो पहली बार,
जब किसी सफ़र पर,
तुम्हारे कांधे पर सर रख कर...
मैं सो गयी थी..
तब भी चुपके से मुस्कराए थे तुम..
मेरी शरारतों पर..
मुझ पर गुस्सा कर,
अकेले में उन्ही पर मुस्कराए हो तुम..
वो भी महसूस की है मैंने...
मेरी लिखी पंक्तियों को,
अकेले में बार-बार पढ़ कर,
तुम्हे इतराते...मुस्कराते....
महसूस किया है मैंने....
मुझे ख़बर है कि..
मेरे इस मुस्कराहटो के,
ख़त को पढ़ते ही..
मन ही मन मुस्कराओगे तुम...
मैं देखूं न देखूं..
तुम्हारी मुस्कराहटो महसूस,
तो किया है मैंने....
तुम्हारी मुस्कराहटो का,
इक ख़त लिखा है...मैंने

Wednesday 15 April 2015

तुम्हे ख़त लिखूंगी.....!!!

मैं तो यूँ ही हर रोज...
तुम्हे ख़त लिखूँगी.....
लम्हे लिखूंगी...पल लिखूंगी.....
तुम्हारी यादो में,
कितनी धड़कती है...
धड़कने लिखूंगी....
तुमसे मिलने के पल,
तुमसे बिछड़ने के,
लम्हे लिखूँगी....
मैं अपने बीते हुये कल,
तुम्हारे साथ...
आने वाले कल लिखूंगी.....
मैं हर रोज़ यूँ ही...
तुम्हे ख़त लिखूँगी....
ढलती शामो की,
कहानी लिखूंगी..
उगते सूरज की,
जुबानी लिखूंगी...
तुम बिन कैसे कटती है..
जिंदगानी लिखूंगी...
मैं हर रोज...तुम्हे खत लिखूंगी.....
कृष्ण की राधा क्यों है....
दीवानी लिखूंगी..
मैं बांवरी....तुमको पिया,प्रिय,
'साजन' लिखूंगी....
मैं तुम्हे खतो में....
अपना मन लिखूंगी...
मैं हर रोज...
तुम्हे ख़त लिखूंगी.....