अब ना जाने क्यों ...!
हर आहट मेरे दिल को
धड़का जाती है ...
हर आहट किसी के
मेरे पास होने का
अहसास दिल जाती है ...!
हर पल मेरे पास है कोई
ये अहसास होने लगा है ..!
अन्जाना हो कर भी कोई
खास होने लगा है.....!
चाहते कुछ यू बढ़ रही है...
किसी अजनबी पर खुद से भी
ज्यादा विश्वास होने लगा है ......!
आज कल छुप कर किसी से
तन्हाई में मिलने लगे है ...!
फिर धड़कने हों गयी है तेज
दिन प्यार के चलने लगे है ...!
हर आहट मेरे दिल को
धड़का जाती है ...
हर आहट किसी के
मेरे पास होने का
अहसास दिल जाती है ...!
हर पल मेरे पास है कोई
ये अहसास होने लगा है ..!
अन्जाना हो कर भी कोई
खास होने लगा है.....!
चाहते कुछ यू बढ़ रही है...
किसी अजनबी पर खुद से भी
ज्यादा विश्वास होने लगा है ......!
आज कल छुप कर किसी से
तन्हाई में मिलने लगे है ...!
फिर धड़कने हों गयी है तेज
दिन प्यार के चलने लगे है ...!
वाकई एक खूबसूरत प्यारी सी दस्तक प्रेम की
ReplyDeleteआपकी लिखी रचना शनिवार 08/02/2014 को लिंक की जाएगी............... http://nayi-purani-halchal.blogspot.in
ReplyDeleteकृपया पधारें ....धन्यवाद!
दुनिया में यदि कुछ सहस का काम है तो वह है प्रेम लिखना...बेहतरीन!
ReplyDelete