Monday, 25 January 2021
हमे किसी मे कोई कमी क्यों दिखती है...!!!
हमे किसी मे कोई कमी क्यों दिखती है,क्यों कि हम सामने वाले को अपनी सोच के अनुसार जज करते है..थोड़ी देर में ही सही पर मुझे भी महसूस हुआ कि मैं गलत हूँ, यदि प्यार,परिवार,रिश्ते,ईमानदारी, कमिटमेंट ये सभी कुछ मेरी pairorty है.. सामने वाले के लिए भी वही हो,ये जरूरी नही...उसके लिए कुछ और बाते होंगी जो जरूरी होंगी,पर हम बिना वो समझे किसी को गलत और सही ठहरा देते है...आज एक बात समझ आयी कि सभी अपनी-अपनी जगह सही होते है,अपने-अपने नजरिये से...फिर क्या ...आज ही हमने भी ठान लिया कि किसी को भी अपनी नजरिये से नही जज करँगे...सच्ची...ये मान लेना भी बहुत खूबसूरत एहसास है...ऐसा लगता है जैसे कोई बोझ सा था दिल मे...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment