कोई उम्र तय की है क्या तुमने प्यार की...
क्यों अब इंतजार....
तुम्हारी आँखों में नही दिखता,
क्यों अब वो मुझ पर एतबार,
तुम्हारी बातो में नही मिलता,
क्यों अब तुम रंग,
कैनवास पर नही उतारते,
क्यों अब तुम लफ़्ज़ों को,
कविता में नही उतारते,
क्यों अब तुम ढलती शामो की,
स्याह रातो की यादे नही दुहराते...
कोई उम्र तय की है l,
क्या तुमने प्यार की...
कि अब हम साथ चलते है,
तो भी हमारी उँगलियाँ टकराती नही,
तुम बढे चले जाते हो,
ना जाने किस मंजिल की तरफ,
कि अब तुम्हारी नजर,
मेरी राहो पर जाती नही है...
बच कर गुजरती तुम्हारी नजरे,
मेरी नजरो इस सवाल पर ...
कोई उम्र तय की है,
क्या तुमने प्यार की...!!!
Monday, 22 August 2016
कोई उम्र तय की है क्या तुमने प्यार की...!!!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" बुधवार 24 अगस्त 2016 को लिंक की गई है.... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
ReplyDeleteसुन्दर .....
ReplyDelete