कुछ पागलपन भी जरुरी था....
मैं भी तुम्हारे साथ,
कुछ नादानियाँ करना चाहती थी,
बारिश में छाते को फेंक को कर,
तुम्हारे साथ भीगना चाहती थी...
महकती भीगी हवाओं में,
तुम्हे महसूस करना चाहती थी...
यूँ बेवकूफियाँ कुछ,मारमार्जिया कुछ....
कुछ-कुछ मेरा पागल होना,
तुमको पागल कर देना भी जरुरी था....
तुम्हारी आँखों में देखकर,
कुछ झूठ बोलना चाहती थी..
या यूँ कहूँ की कुछ सच,
छिपाना चाहती थी....
यूँ ही बेवजह मुस्करा कर,
तुम्हे भी दीवाना बनाना चाहती थी...
मैं तो थी ही कुछ पागल,
तुम्हे पागल बनाना चाहती थी...
कुछ-कुछ मेरा पागल होना,
कुछ तुमको पागल कर देना भी जरुरी थी...
Thursday, 8 September 2016
कुछ पागलपन भी जरुरी था....!!!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
तुम्हारी आँखों में देखकर,
ReplyDeleteकुछ झूठ बोलना चाहती थी..
या यूँ कहूँ की कुछ सच,
छिपाना चाहती थी....
Nice lines... congrats!