31.
मेरी कविता में तुम हो,
या मेरी कविता ही तुम हो.....
कुछ नही सिर्फ शब्दों का फेर है.....
मेरे शब्द-शब्द ही तुम हो.....!!!
32.
तुम्हे अपने एहसासों में पिरोना चाहती हूँ,
तुम्हे ही शब्दों में बांधना चाहती हूँ....
फिर बार इक टूट कर,
तुममे ही बिखर जाना चाहती हूँ......!!!
33.
ना जाने कैसे लोग हकीकत को भुला देते है,
मुझसे तो अब ख्वाब भी भुलाए नही जाते....!!!
34.
लोग कहते है कि.........
मैं तुम्हे अभी तक भुला नही पायी.........
पर उन्हें क्या पता.............
मैंने तुम्हे कभी भूलना चाहा ही नही.....!!!
35.
मैं कैसे मिटा दूँ .......
निशानियां तेरे प्यार की....-
जब इक-इक याद बन जाती है,
कहानियाँ तेरे प्यार की........!!!
36.
हर सांस के साथ तुम्हे महसूस करती हूँ,
तुम्हे भूल गयी हूँ ये सच है कि..
ये झूठ मैं हर बार बोलती हूँ.....!!!
37.
हम एक दुसरे से अलग होकर,
अपनी जिन्दगी ढूंढ़ते रहे...
इक लम्बा सफ़र तन्हा तय करने के बाद,
हमें पता चला कि.....
हमारी जिन्दगी तो एक दुसरे के साथ थी....!!!
38.
बेशक तुम पर ही लिखी मेरी हर कविता होती है,
फिर भी तुम्हे जान कर हैरानी होगी कि...
वो तुम्हारे लिए नही होती है......!!!
39.
कुछ शब्द समेटे है मैंने तुम्हारे लिये,
तुम कहो तो बिखेर दूँ इन्हें पन्नो पर.....!!!
40.
मैं तुम में ही कही जी रही हूँ,
ना समझना मुझे खुद से दूर धड़कन बन कर...
तुम्हारे दिल में ही धड़क रही हूँ मैं.......!!!
मेरी कविता में तुम हो,
या मेरी कविता ही तुम हो.....
कुछ नही सिर्फ शब्दों का फेर है.....
मेरे शब्द-शब्द ही तुम हो.....!!!
32.
तुम्हे अपने एहसासों में पिरोना चाहती हूँ,
तुम्हे ही शब्दों में बांधना चाहती हूँ....
फिर बार इक टूट कर,
तुममे ही बिखर जाना चाहती हूँ......!!!
33.
ना जाने कैसे लोग हकीकत को भुला देते है,
मुझसे तो अब ख्वाब भी भुलाए नही जाते....!!!
34.
लोग कहते है कि.........
मैं तुम्हे अभी तक भुला नही पायी.........
पर उन्हें क्या पता.............
मैंने तुम्हे कभी भूलना चाहा ही नही.....!!!
35.
मैं कैसे मिटा दूँ .......
निशानियां तेरे प्यार की....-
जब इक-इक याद बन जाती है,
कहानियाँ तेरे प्यार की........!!!
36.
हर सांस के साथ तुम्हे महसूस करती हूँ,
तुम्हे भूल गयी हूँ ये सच है कि..
ये झूठ मैं हर बार बोलती हूँ.....!!!
37.
हम एक दुसरे से अलग होकर,
अपनी जिन्दगी ढूंढ़ते रहे...
इक लम्बा सफ़र तन्हा तय करने के बाद,
हमें पता चला कि.....
हमारी जिन्दगी तो एक दुसरे के साथ थी....!!!
38.
बेशक तुम पर ही लिखी मेरी हर कविता होती है,
फिर भी तुम्हे जान कर हैरानी होगी कि...
वो तुम्हारे लिए नही होती है......!!!
39.
कुछ शब्द समेटे है मैंने तुम्हारे लिये,
तुम कहो तो बिखेर दूँ इन्हें पन्नो पर.....!!!
40.
मैं तुम में ही कही जी रही हूँ,
ना समझना मुझे खुद से दूर धड़कन बन कर...
तुम्हारे दिल में ही धड़क रही हूँ मैं.......!!!
दिल की हर धड़कन का हिसाब दे दिया है आपने अपनी इस श्रंखला में ......
ReplyDeleteबहुत खुबसूरत .....
स्वस्थ रहें!
तुम्हे भूल गयी हूँ ये सच है कि..
ReplyDeleteये झूठ मैं हर बार बोलती हूँ
खूबसूरत पंक्तियाँ
इसे कहते है .. रिश्तों को कवितामयी बनाना.. कविता को रिश्ते के रूप में पिरोने का इतिहास बहुत पुराना है .मान -बेटे के बीच कि कविता ..इत्यादि
ReplyDeleteबहुत खूब सुषमा जी मेरे भी ब्लॉग पर आये
वाह ! सुंदर अभिव्यक्ति..!
ReplyDeleteRECENT POST -: कामयाबी.
mai aapke shabdo pe mar mita hu..waakai aap bahut mast likhti ho
ReplyDeleteवाह क्या बात है । एक गाथा है भूला देने कि |
ReplyDeleteये झूठ मैं हर बार बोलती हूँ
ReplyDeleteखूबसूरत पंक्तियाँ
प्रेम के हर लहमे को इन एहसासों में उतारा है ...
ReplyDeleteलाजवाब ...
कुछ बिखरी पंखुडियाँ ...के अभी तक के पाँचों भाग बहुत खूबसूरत अभिव्यक्ति लिए हुए हैं ....बहुत खूब
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर भावपूर्ण रचना । बधाई । सस्नेह
ReplyDeleteसब कुछ खुद से मांग लिया तुझको माँगके ...उठते नहीं हैं हाथ मेरे इस दुआ के बाद.....!
ReplyDeleteसुंदर पोस्ट
ReplyDeleteना जाने कैसे लोग हकीकत को भुला देते है,
ReplyDeleteमुझसे तो अब ख्वाब भी भुलाए नही जाते
मैंने तुम्हे कभी भूलना चाहा ही नही.....!!
बेशक तुम पर ही लिखी मेरी हर कविता होती है,
फिर भी तुम्हे जान कर हैरानी होगी कि...
वो तुम्हारे लिए नही होती है......
hmmmmmmmmmmmmmmmmmm
aaj...raat..shayd..aapkaa..hi blog pdhugii....hmm..is disembr ki thithuran me..aapke blog ko prnaaa...achaa lg rhaa he....