तुम्हारे हर सवाल का जवाब,
मैं बनती रही...
तुम मुझे आजमाते रहे,
मैं हर बार...
इक नयी अग्नि परीक्षा देती रही...
तुमसे प्यार करना,तुम्हारा साथ देना,
तुमको समझना...तुम्हारी उम्मीदे,
तुम्हारे सपने..
तुम्हारी हर बात पर..
खरी उतरती रही.......मैं हर बार...
इक नयी अग्नि परीक्षा देती रही...
क्यों मेरी चाहते,
मेरी खुशियां...तुम्हारी नही थी...
क्यों रिश्ते सिर्फ मेरे ही रहे,
हमारे नही हुए,
क्यों तुम्हारी मंजिले,
सिर्फ तुम्हारी थी...
क्यों मैं तुम्हारे साथ नही,
हर बार...तुम्हारे रास्तो पर,
तुम्हारे पीछे चलती रही है...मैं हर बार...
इक नयी अग्नि परीक्षा देती रही...!!!
मैं बनती रही...
तुम मुझे आजमाते रहे,
मैं हर बार...
इक नयी अग्नि परीक्षा देती रही...
तुमसे प्यार करना,तुम्हारा साथ देना,
तुमको समझना...तुम्हारी उम्मीदे,
तुम्हारे सपने..
तुम्हारी हर बात पर..
खरी उतरती रही.......मैं हर बार...
इक नयी अग्नि परीक्षा देती रही...
क्यों मेरी चाहते,
मेरी खुशियां...तुम्हारी नही थी...
क्यों रिश्ते सिर्फ मेरे ही रहे,
हमारे नही हुए,
क्यों तुम्हारी मंजिले,
सिर्फ तुम्हारी थी...
क्यों मैं तुम्हारे साथ नही,
हर बार...तुम्हारे रास्तो पर,
तुम्हारे पीछे चलती रही है...मैं हर बार...
इक नयी अग्नि परीक्षा देती रही...!!!
ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, कहीं ई-बुक आपकी नींद तो नहीं चुरा रहे - ब्लॉग बुलेटिन , मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
ReplyDeleteआपकी इस प्रस्तुति का लिंक 27-11-2015 को चर्चा मंच पर चर्चा - 2172 में दिया जाएगा
ReplyDeleteधन्यवाद
एैसा ही होता है स्त्री को हमेशा ही हासिल माना जाता है।
ReplyDelete