Thursday 1 August 2013

तुम्हे जीने का एहसास है.....मेरे पास.....!!!

एक अधूरे ख्वाब की,                                   
पूरी रात है.....मेरे पास...
तुम हो ना हो,
तुम्हे जीने का एहसास है.....मेरे पास.....!

तुम्हे छोड़ कर जाना हो तो जाओ,          
अभी उम्मीद छोड़ी नही है मैंने...
तुम्हारा इन्तजार करुँगी,
मुझे थामने के लिये....
तुम्हारा विश्वास है.....मेरे पास.....!!

मैं बढ़ रही हूँ,
कदम-दर-कदम मंजिल की तरफ...
मुझे तन्हा न समझना तुम कभी,
हर कदम तुम्हारा साथ है......मेरे साथ....!!!

गुजरे हुए लम्हों की बाते लेकर,
तुम्हारे ख्यालो में गुजरी राते लेकर....
अपने सिरहाने लेकर लेटी हूँ.....
मुझे नींद के आगोश में ले जाती,
तुम्हारी यादे है......मेरे पास.......!!!!

जिन्दगी के उलझे सवालो में,
कितनी बार टूट कर बिखरी हूँ....
अपने ही सवालो से........
फिर समेटा है खुद को,
मेरे सवालो के दिए....
तुम्हारे वो जवाब है......मेरे पास......!!!!!

इस भागती जिन्दगी में,
सब छुटा जा रहा है..
तुम से दूर हुए दिन हफ्तों में,
हफ्ते महीनो में,महीने साल में.....
बदलते जा रहे है......
इस बदलते वक़्त के साथ,
तुम्हारे साथ बीते लम्हात है.....मेरे साथ.....!!!!!!!


एक अधूरे ख्वाब की,                                   
पूरी रात है.....मेरे पास...
तुम हो ना हो,
तुम्हे जीने का एहसास है.....मेरे पास.....!

23 comments:

  1. वाह! भावपूर्ण सुन्दर अभिव्यक्ति!

    ReplyDelete
  2. ये एहसास पास बने रहकर कितनी ही पीर उजागर करते हैं और कितनी ही पीर हर भी तो लेते हैं!

    ReplyDelete
  3. 'इस भागती जिंदगी में सबकुछ छूटा जा रहा है' , सच कहा सुषमा ! कुछ प्यारे ख़्वाब होते हैं जो साथ-२ रहते हैं ...

    ReplyDelete
  4. Touching.... thanks for sharing such a nice post !

    ReplyDelete
  5. इस बदलते वक़्त के साथ.....
    तुम्हारे साथ बीते लम्हात है …मेरे साथ… !!
    बहुत ही प्रेमपगी भावपूर्ण प्रस्तुति !!!

    ReplyDelete
  6. विश्वास हो तो सब कुछ संभाला जा सकता है...

    ReplyDelete
  7. पूरी कविता प्रेम भाव से परिपूर्ण है -बहुत अच्छा
    latest post,नेताजी कहीन है।
    latest postअनुभूति : वर्षा ऋतु

    ReplyDelete
  8. वाह जी वाह…….बहुत खुबसूरत

    ReplyDelete
  9. बहुत बढि़या..भावपूर्ण अहसास

    ReplyDelete
  10. वाह . बहुत उम्दा,

    ReplyDelete
  11. बहुत ही बढ़िया


    सादर

    ReplyDelete
  12. इस बदलते वक़्त के साथ,
    तुम्हारे साथ बीते लम्हात है.....मेरे साथ.

    बहुत खूबसूरत एहसास

    ReplyDelete
  13. खूबसूरत से अहसास .... शब्‍दों को भी जिंदगी दे जाता हैं

    ReplyDelete
  14. बहुत सुन्दर एहसास....

    अनु

    ReplyDelete
  15. एक अधूरे ख्वाब की,
    पूरी रात है.....मेरे पास...
    तुम हो ना हो,
    तुम्हे जीने का एहसास है.....मेरे पास.....!

    बेहतरीन एहसास

    ReplyDelete
  16. आदरेया आपकी यह सुन्दर प्रस्तुति 'निर्झर टाइम्स' पर 'रचनाशीलता की पहुंच कहाँ तक?' में लिंक किया गयी है।
    आपकी अमूल्य प्रतिक्रिया http:/nirjar-times.blogspot.com पर सादर आमंत्रित है।
    सादर

    ReplyDelete
  17. अति सुन्दर भावपूर्ण रचना । बधाई । मैत्री दिवस की शुभकामनाएँ । सस्नेह

    ReplyDelete
  18. Tum ho n ho,ahsas sath hain....behud bhavpurn rachana.....

    ReplyDelete