Tuesday 23 July 2013

बहुत जादुवी है ये शब्द.....!!!

इन शब्दों को क्या कहूँ.....                               
कभी खुद के लिखे शब्द जख्म दे जाते है.......
जो हम कहते नही खुद से,
वो सब कुछ ये शब्द कह जाते है.......

कभी ख़ामोशी को शब्द मिल जाते है,          
तो कभी शब्दों में ख़ामोशी खो जाती है....
कुछ एहसासों को अर्थ देते-देते,
ये शब्द भी कभी खामोश हो जाते है.......

कभी हमारे मौन में,                              
यही शब्द चीखते है-चिल्लाते है....
तो कभी हम कुछ कहना भी चाहे,
तो शब्द नही मिल पाते है.........
कितनी ही बार हमारे वजूद को,
वयक्त करते शब्द निशब्द हो जाते है......

कभी ये शब्द खूबसूरती को समेट कर,
पन्नो पर बिखेर देते है......
कभी अतीत में लिपट कर,
इतिहास भी रच देते है.....
अपनी जिद पर आ जाये तो,
अनजानी-अनसुनी सी भाषा को भी,
खास बना देते है......

कभी ये शब्द सरल सीधे,
दिल में उतर जाते है.....
कभी ये कठोर पत्थर की तरह बिखर जाते है.......
कभी ये शब्द लबो की मुस्कान बनते है,
तो कभी आसुओं का सबब बनते है.....

बहुत जादुवी है ये शब्द.....
जिसने इन्हें समझा नही,
तो जीती हुई बाजी भी हारी है उसने.....
जिसने भी इनका जादू समझ लिया,
हारी हुई जंग भी जीती है उसने................!!!

22 comments:

  1. आपकी यह उत्कृष्ट प्रस्तुति कल गुरुवार (25-07-2013) को "ब्लॉग प्रसारण- 66,सावन के बहारों के साथ" पर लिंक की गयी है,कृपया पधारे.वहाँ आपका स्वागत है.

    ReplyDelete
  2. उत्तम प्रस्तुति-
    आभार आपका-

    ReplyDelete
  3. शब्द के विभिन्न जादू...

    ReplyDelete
  4. शब्द ब्रह्म की महिमा अपार!

    ReplyDelete
  5. बहुत जादुवी है ये शब्द.....
    जिसने इन्हें समझा नही,
    तो जीती हुई बाजी भी हारी है उसने.....
    जिसने भी इनका जादू समझ लिया,
    हारी हुई जंग भी जीती है उसने................!!!

    यकीनन शब्दों का जादू सर चढ़ कर बोलता है..गहन भावपूर्ण अभिव्यक्ति !

    ReplyDelete
  6. शब्दों की जादूगरी ही तो हर अभिव्यक्ति
    बहुत सुंदर प्रस्तुति!!बधाई

    ReplyDelete
  7. शब्द से शब्द मिले तो बन जाए कविता

    ReplyDelete
  8. शब्द ... हमेशा ही कुछ अलग कर जाते हैं ... बस सही समय पे सही शब्द का प्रयोग हो तो ...

    ReplyDelete
  9. प्रेममयी कबिता . उत्तम प्रस्तुति-

    ReplyDelete
  10. जादुई शब्दों की माया बहुत ही बढ़ियाँ...
    :-)

    ReplyDelete
  11. बेहतरीन अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  12. वाह! बहुत सुंदर.

    ReplyDelete
  13. काश कि शब्दों से परे, भाव तक अपनी पकड़ होती ।

    ReplyDelete
  14. कभी ख़ामोशी को शब्द मिल जाते है,
    तो कभी शब्दों में ख़ामोशी खो जाती है....
    कुछ एहसासों को अर्थ देते-देते,
    ये शब्द भी कभी खामोश हो जाते है......sahi bat ...bahut sundar rachna ....

    ReplyDelete
  15. शब्द पर लिखी गयी एक सुन्दर रचना।

    ReplyDelete
  16. शब्दों की खूबसूरत और यथार्थपरक काव्यगत परिभाषा , उत्तम प्रस्तुति

    ReplyDelete
  17. बहुत समर्थ होते हैं शब्द !

    ReplyDelete
  18. कभी ये शब्द खूबसूरती को समेट कर,
    पन्नो पर बिखेर देते है......
    कभी अतीत में लिपट कर,
    इतिहास भी रच देते है.....
    अपनी जिद पर आ जाये तो,
    अनजानी-अनसुनी सी भाषा को भी,
    खास बना देते है......

    वाह क्या शब्दों का जादू है ।

    ReplyDelete
  19. आदरेया आपकी यह सुन्दर प्रस्तुति 'निर्झर टाइम्स' संकलन में शामिल की गई है।
    http://nirjhar-times.blogspot.com पर आपका स्वागत् है,कृपया अवलोकन करें।
    सादर

    ReplyDelete
  20. शब्द ही तो है जो भावो को आकार देते है... अच्छी कविता...

    ReplyDelete