Monday, 30 April 2012

ये रास्ते जिन्दगी के....ये रिश्ते जिन्दगी के......!!!


ये रास्ते जिन्दगी के....ये रिश्ते जिन्दगी के.....              
आज उस मोड़ पर आ पहुंची हूँ मैं,
जहाँ रास्तो और रिश्तो में
किसी एक को अपनाना है मुझे.....

रास्ते वो जो मंजिल तक ले जायेंगे मुझे,
रिश्ते वो जिनके बिना मंजिल मिल जाने पर भी, ख़ुशी अधूरी है मेरी.....
आज उस मोड़ पर आ पहुंची हूँ ....जहाँ
मंजिल और खुशियों में,
किसी एक को अपनाना है मुझे....

कुछ रास्ते ऐसे भी है...
जो हर रिश्ते से आगे ले जायेंगे,
इक अलग मुकाम दिलायंगे मुझे...
पर खड़ी हूँ सोच में हूँ..
क्या रिश्तो के बिना ये मुकाम,
मेरी पहचान दिला पायेंगे मुझे...
आज उस मोड़ पर आ पहुंची...जहाँ 
मुकाम और पहचान में,
किसी एक को अपनाना है मुझे....

जिन्दगी ने मुझे ऐसे,
दो राहे पर ला कर खड़ा कर दिया है,
जहाँ ग़र रास्तो को चुनती हूँ तो....
रिश्तो को खो दूंगी.....
ग़र रिश्तो को चुनती हूँ तो...
खुद को खो दूंगी मैं......
जिसको भी चुनूगी हार मेरी ही होगी....
सोच में हूँ जिन्दगी का सफ़र,
इस मोड़ पर ही खत्म क्यों नही हो जाता .....  
ये रास्ते जिन्दगी के....ये रिश्ते जिन्दगी के......!!!

43 comments:

  1. seedhe..mann se nikli aawwwj...
    bahut khoob shushma ji... mann ki uthalputhal ko achchhe shbd diye hain....

    ReplyDelete
  2. जहाँ ग़र रास्तो को चुनती हूँ तो....
    रिश्तो को खो दूंगी.....
    ग़र रिश्तो को चुनती हूँ तो...
    खुद को खो दूंगी मैं......

    काश की रास्तो और रिस्तो की मंजिल एक ही होती ...
    बहुत अच्छा...

    ReplyDelete
  3. बड़ी उहापोह की स्थिति है...................
    किसे चुना जाये....................

    चलिए दिमाग को दरकिनार कर दिल की सुनिए......

    सुंदर अभिव्यक्ति मन की उलझन की....

    ReplyDelete
  4. ये ही जिंदगी हैं ......और जिंदगी का सार भी

    ReplyDelete
  5. अजीब कशमकश है यह लेकिन यहां पहचान तभी मिलती है जब मुकाम हासिल होता है। रास्तों और रिश्तों की भी कमोबेश यही कहानी है। जब सारे रास्ते बंद हो जाते हैं तब रिश्तों से होकर ही कोई रास्ता निकलता है। बधाई हो आपको। विचारों के द्वंद्व को आपने शब्दों में बखूबी पिरोया है।

    ReplyDelete
  6. दोनों एक दूजे बिना अधूरे हैं ......
    शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  7. एक दोराहे पर खड़ा मन ....असमंजस में ....
    बुद्धि ,विवेक का सहारा लेकर ही करना पड़ता है चुनाव जीवन में ...यह सोचते हुए कि जीवन में सब नहीं मिलता .......कुछ तो छोडना ही पड़ता है .....!!
    शुभकामनायें .....

    ReplyDelete
  8. खुद को खो दूंगी मैं......
    जिसको भी चुनूगी हार मेरी ही होगी....
    सोच में हूँ जिन्दगी का सफ़र,
    इस मोड़ पर ही खत्म क्यों नही हो जाता ..


    बहुत अच्छी पंक्तियाँ ...आभार

    ReplyDelete
  9. Wah, bahut khub
    Sahi mein bahut dwand hai, dharam-sankat jaisi samssya hai...:-)

    ReplyDelete
  10. ये दोराहे आते हैं ... यहीं समझ जवाब देने लगती है

    ReplyDelete
  11. जिसको भी चुनूगी हार मेरी ही होगी....!

    कहीं न कहीं आदमी खुद के अस्तित्व को बचाए रखने की फिराक में होता है ..लेकिन फिर भी वक़्त उसे गुम होने पर मजबूर कर देता है ...!

    ReplyDelete
  12. ३० अप्रैल को मैंने भी इसी विषय पर लिखा है..
    मै भी मंजिल और रिश्ते में उलझ गयी हूँ
    वैसे आपने बहुत अच्छे से और विस्तृत रूप में इसे व्यक्त किया है.....

    ReplyDelete
  13. जिंदगी अक्सर ऐसे ही दोराहों पर खड़ा कर देती है जब किसी एक को चुनना होता है ऐसे में समर्पण करे ईश्वर को और उसे चुनने दे वो हमेशा आपके लिए अच्छा ही चुनता है चाहे वो आपको शुरू में ख़राब लगे पर अंत में वही अच्छा होगा ।

    ReplyDelete
  14. सोच में हूँ जिन्‍दगी का सफ़रए

    इस मोड़ पर ही खत्‍म क्‍यों नहीं हो जाता ...
    अगर खत्‍म हो गया ... इस मोड़ पर तो फिर हम इसके रास्‍तों से वाकि़फ़ कैसे होंगे ... बहुत अच्‍छा लिखा है आपने ...
    कल 02/05/2012 को आपकी इस पोस्‍ट को नयी पुरानी हलचल पर लिंक किया जा रहा हैं.

    आपके सुझावों का स्वागत है .धन्यवाद!


    ...'' स्‍मृति की एक बूंद मेरे काँधे पे '' ...

    ReplyDelete
  15. जिन्दगी ने मुझे ऐसे,
    दो राहे पर ला कर खड़ा कर दिया है,
    जहाँ ग़र रास्तो को चुनती हूँ तो....
    रिश्तो को खो दूंगी.....
    ग़र रिश्तो को चुनती हूँ तो...
    खुद को खो दूंगी मैं......
    जिसको भी चुनूगी हार मेरी ही होगी....
    हम जीना सीखें रिश्तों को .
    हम जीना सीखें रिश्तों में ..
    आपको समर्पित ...
    हम क्यों जियें रिसतों को ?.
    हम क्यों जियें रिसतों में..?

    रिश्ते होंगे तो रास्ते बनते जायेंगे.
    रास्ते होंगे अपने तो रिश्ते जुड़ते जायेंगे

    ReplyDelete
  16. रिश्ते होंगे तो रास्ते बनते जायेंगे.
    रास्ते होंगे अपने तो रिश्ते जुड़ते जायेंगे
    शायद यही सत्य है ....

    ReplyDelete
  17. बहुत खूब...रास्ते चुनतीं हैं तो...रिश्ते...खोने का डर है...रिश्तों से हमारा वजूद है...जिंदगी की राह तो अच्छी या बुरी सबकी कट ही जाती है...

    ReplyDelete
  18. यही जिन्दगी का सार है..यही सत्य है शायद...

    ReplyDelete
  19. बेहतरीन भाव....जिन्दगी का सच...

    ReplyDelete
  20. is kashmakash ka aalam kya bataye,
    kise chhode kise apnaaye jabki
    mera dono se rista hai najdik ka...

    ReplyDelete
  21. यही हालत तो अर्जुन की थी...अब कृष्ण की जरूरत है !

    ReplyDelete
  22. आती हैं ऐसी परिस्थितियां भी..... मन की उहापोह को सटीक शब्द दिए हैं....

    ReplyDelete
  23. we need to strike a perfect balance while going through such mental conflicts.

    ReplyDelete
  24. इसी का नाम ज़िंदगी हैं बहुत खुबसूरत अहसास ....

    ReplyDelete
  25. जीवन में अक्सर ऐसे दोराहे मिलते हैं । और हम रास्ते के बजाये रिश्ता ही चुनते हैं ।

    ReplyDelete
  26. भावनाओं का महत्व आसानी से नाकारा जाना, नकारने वाले के लिए और जिनसे जुड़ी भावनाएं होती हैं, उनके लिए असह्य होता है, लेकिन इस द्वंद्व में फंसकर कश्मशाने वाले अकसर जीवनभर दुखी रहते हैं और जीवन को जीते नहीं, बल्कि रो-रो कर काटते हैं! जबकि इसके विपरीत इस बात की प्रबल संभावनाएं होती हैं कि भावनाओं के बहाव में बहने से अपने को बचा लेने वाले मंजिल भी पाते हैं और जीवन को अपने तरीके और समग्रता से जीते हैं! हालाँकि अपवाद सभी प्रकार के सर्वत्र मिल जायेंगे| रिश्ते भावनाएं हैं और आज के सन्दर्भ में रिश्ते उतने शाश्वत नहीं रहें कि रिश्तों के लिए "खुद" को खो दिया जाये! आप है तो रिश्ते हैं, आप नहीं तो रिश्तों को कौन पूछेगा! रिश्ते आपके लिए हैं ना कि आप रिश्तों के लिए!
    अपने द्वंद्व को सार्थक तरीके से प्रस्तुत करने में आप सफल हैं!
    डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश'

    ReplyDelete
  27. ये रास्ते जिन्दगी के....ये रिश्ते जिन्दगी के.....
    आज उस मोड़ पर आ पहुंची हूँ मैं,
    जहाँ रास्तो और रिश्तो में
    किसी एक को अपनाना है मुझे.....

    खूब लिखा है आपने....आभार

    ReplyDelete
  28. खुद के सवाल जवाब में खोई खूबसूरत रचना |

    ReplyDelete
  29. स्नेह,प्यार,ममता खोजे, बस यही कहानी जीवन की !

    शुभकामनायें आपको !

    ReplyDelete
  30. आज उस मोड़ पर आ पहुंची हूँ मैं,
    जहाँ रास्तो और रिश्तो में
    किसी एक को अपनाना है मुझे.....

    निर्णायक पंक्तियां

    ReplyDelete
  31. जिंदगी जीवन में ऐसे कितने पल खड़े करती है ... खुद से ही इसका जबाब लेना होता है ... गहरी रचना ...

    ReplyDelete
  32. bahut hi jaddo jahad bhra swal hai hal nikalna bhi utna hi mushkil-------
    bahut hi badhiya
    poonam

    ReplyDelete
  33. bahut hi kathin mod raah dhudhna bhi utna hi mushkil
    bahut badhiya
    poonam

    ReplyDelete
  34. बहुत अच्छी रचना...बधाई...

    नीरज

    ReplyDelete
  35. सार्थक सवाल करती रचना .......

    ReplyDelete
  36. kabhi kabhi aisi asmanjas wali sthiti ka samna karna padta hai

    ReplyDelete
  37. बहुत ही बेहतरीन और प्रशंसनीय प्रस्तुति । । मरे पोस्ट पर आपकी प्रतिक्रियाओं की आतुरता से प्रतीक्षा रहेगी । धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  38. ye to koi mushkil sawal nahi....areyyyyy aankh band karo aur dono ko khushiyon ki taraju me tolo....jis faisle ko chunNe se khushi jyada mile jiwan bhar k liye....usi ko chun lo...kitna to aasan hai.

    bahut sunder nazm.

    ReplyDelete
  39. कोमल भाव लिए रचना बहुत अच्छी लगी|
    आशा

    ReplyDelete
  40. A great dilemma, but without our loved ones our life will be emotionless.

    ReplyDelete