कभी गुजरे हुए लम्हो के लिए
अफसोस ना करना,
क्यों कि जो गुजरा है,
वो जिंदगी के सबसे खास लम्हे थे..
कोशिश करना उन्हें फिर जीने की,
उन्हें जिंदगी से मिटाने की कोशिश ना करना...
मान लोगे गर कि,
सब यूँ ही बेवजह,बेमतलब गुजरा है,
तो हमारा साथ सिर्फ इक धोखा हो जएगा...
मैं जी रही हूं उन्ही लम्हो के यकीन पर...
गर ऐसा लगे भी तुम्हे तो,
मुझे बताने की कोशिश ना करना...
No comments:
Post a Comment