Saturday, 13 January 2018

तुम्हारे साथ होने के भ्रम में...!!!

मेरे लिए प्यार का अर्थ,
सिर्फ तुम्हारा साथ है....
जिसके साथ हर मुश्किल आसान हो जाती है...
हाँ कई बार टूटते-टूटते,
बिखरते-बुखरते...
इस रिश्ते को सम्हाला है मैंने..
हम साथ है आज..
ये गवाह है हमारे एहसास के रिश्ते का.…
कोई कुछ भी कहे,
पर मैं देख सकती हूं,
तुम्हारी आँखों मे अपने लिये वो साथ,
जो तुम हमेशा से मेरा देना चाहते हो....
ये दुनिया है जो कहती है,
कि मुझे भ्रम है कि...
तुम मेरा साथ हो,
कैसे समझाऊँ इस दुनिया को..
कुछ एहसास सिर्फ महसूस किये जाते है,
दिखायी नही देते.…
और अगर ये भ्रम है तो,
इसे भ्रम ही रहने दो,
मैं जिंदगी आसान कर लेती हूं,
तुम्हारे साथ होने के भ्रम में...!!!

No comments:

Post a Comment