Saturday 21 December 2013

इक मुलाकात हुई है तुमसे.......!!!


अर्से बाद  मुलाकात हुई है...                                
तुमसे गुजरे हर लम्हे का हिसाब लेना था...तुमसे
पर अफ़सोस चाह कर भी कहाँ बात हुई है तुमसे....
परिचित कहाँ कुछ था हमारे बीच,
इक अजनबी जैसे कोई मुलाकात हुई है तुमसे....
नजरे कही ना मिल जाये..
कोई राज ना मेरा तुमको मिल जाये,
खुद को तुमसे छुपाते-छुपाते..
इक रहस्मयी मुलाकात हुई है तुमसे....
कुछ सवालो में उलझे जवाब थे तुम्हारे,
कुछ जवाबो में उलझे सवाल थे मेरे...
ऐसी ही कुछ उलझी-उलझी सी मुलाकात हुई है...तुमसे
वो एक दूसरे के सच को झूठ बताना,
वो एक दूसरे के सच को झूठ मान लेना....
आधी झूठी आधी सच्ची इक मुलाकात हुई है तुमसे.......
अर्से बाद  मुलाकात हुई है...
तुमसे गुजरे हर लम्हे का हिसाब लेना था...तुमसे
पर अफ़सोस चाह कर भी कहाँ बात हुई है तुमसे......!!!

14 comments:

  1. मिलकर भी कहाँ मिल पाए...कुछ भी तो नहीं कह पाए

    ReplyDelete
  2. कुछ कहे अनकहे
    अद्भूत और अनोखी

    ReplyDelete
  3. कितने सवाल जवाब मगर हुई कहाँ है बाते !
    न जी भर के देखा न कुछ बात की
    बहुत आरजू थी मुलाकात की !

    ReplyDelete
  4. मुलाकात हुई पर संबाद नहीं हुई ......
    नई पोस्ट मेरे सपनों का रामराज्य ( भाग २ )

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर.. भावपूर्ण.

    ReplyDelete
  6. तुमसे गुजरे हर लम्हे का हिसाब लेना था...तुमसे
    पर अफ़सोस चाह कर भी कहाँ बात हुई है तुमसे..
    बहुत सुन्दर .
    नई पोस्ट : मृत्यु के बाद ?

    ReplyDelete
  7. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
    --
    आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल रविवार (22-12-2013) को "वो तुम ही थे....रविवारीय चर्चा मंच....चर्चा अंक:1469" पर भी है!
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!!

    - ई॰ राहुल मिश्रा

    ReplyDelete
  8. ऐसा अक्सर हो जाता है कि कुछ बातें अनकही रह जाती हैं... यही तो प्रेम की ऊँचाइयों की सीढ़ीयाँ हैं!!

    ReplyDelete
  9. sundar abhiyakti....milkar bhi na milna....keh kar bhi ankaha reh jana

    ReplyDelete
  10. वाह कितने गहरे अहसासों को पिरोया है ………बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  11. सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  12. बरसों का हिसाब ... पल भर में खत्म हो जाता है ...
    यही तो प्रेम है ...

    ReplyDelete
  13. आधी झूठी आधी सच्ची इक मुलाकात हुई है तुमसे.......bahut khub

    ReplyDelete