Wednesday, 3 April 2019

वो लाल रंग की चूड़ियां...!!!

वो लाल रंग की चूड़ियां,
आज भी सम्हाल कर रखी है करीने से,
जब भी चाहती हूं...
कि तुमसे कुछ बाते कर लूं,
हाथो में पहन लेती हूं,खनकती,चहकती है,
मेरी हर बात का जवाब देती है..
मेरे पास चूड़ियां तो और भी रंगों की है,
पर ना जाने क्यों,ये लाल रंग की
तुम्हारी दी हुई चूड़ियां,
अपनी कलाई पर,
तुम्हारे स्पर्श का एहसास कराती है,
जब इन्हें पहनती है,
तो लगता है कि जैसे,
तुम मेरा हाथ थाम कर चल रहे हो...!!!

No comments:

Post a Comment