मेरे प्यार की उम्र हो इतनी सनम. तेरे नाम से शुरू.. मेरे नाम पर खत्म...... # आज हमारी शादी के कार्ड छप गए..कार्ड पर मेरे नाम के साथ तुम्हारा नाम देखा...अचानक से ये गाना याद आ गया....ना जाने कितनी दफा तुम्हारे नाम के साथ अपना नाम जोड़ा होगा.. पर जो आज महसूस किया..वो शब्दो में कभी नही लिख पायी हूँ...एक अधिकार, एक विश्वास...क्या कहूँ.. एक हल्की सी सिरहन तुम्हारे नाम के साथ मेरे जहन में दौड़ गयी...ऐसा लगा बहुत दूर चलते-चलते कही रुक गयी....कि दिल ने कह दिया कि बस अब कुछ नही चाहिए.. कोई ख्वाइश नही...इक तुम्हारे साथ के सिवा...आज समझ आया कि एकदम से सब कुछ अच्छा कैसे लगने लगता है.. सारे रंग खूबसूरत लगने लगते है...सब कुछ मुमकिन लगता है... पता नही....कैसे सब खुद-ब-खुद लिखता जा रहा है...सोच तो रही थी कि तुम्हे सामने बिठा कर बताऊंगी...पर धड़कने है कि थमती ही नही...ऐसा लगता है बस दिल बैठ जाएगा...और मैं कुछ नही कह पाऊँगी..... पर तुम मुझसे छुप कर मुझको पढ़ लेना...और सुन लेना...ये जिंदगी भी...मेरे नाम से शुरू तेरे नाम पर खत्म......☺
Saturday, 28 December 2019
Monday, 2 December 2019
शादी की डायरी....कुछ यूं शरू सिलसिला हुआ.. !!!
कुछ कहुँ तुमसे....तुम कुछ बदले से लगते हो.
पता नही पर पहले से ज्यादा,
या यूं कहुँ कि सिर्फ मेरे अपने से लगते हो...
वक़्त तो पहले भी गुजारा है तुम्हारे साथ,
पर अब जो साथ होते हो,बहुत खास से लगते हो....
ना कब से पर अब...
तुम्हारा अधिकार सा मुझ पर लगता है...
कुछ बढ़ से गया है या..
गहरा हो गया प्यार सा लगता है...
अब रंग सारे तुम्हारे मुझे भाते है,
रिश्ते सभी तुम्हारे मुझे जिंदगी जीना सिखाते है..
बस सोच में तब से.. कि मैं निभा पाऊंगी..
यकीनन तुम जो साथ होते हो तो,
कुछ नामुमकिन नही लगता है....!!!
Subscribe to:
Posts (Atom)