Thursday, 7 February 2019

चलो फिर आज बता ही देती हूं...!!!

चलो फिर आज बता ही देती हूं,
वो सब कुछ आज तक कभी,
तुमसे कहा ही नही..
कि बात कोई भी हो मेरे जीवन की,
तुम्हारी बात होती है...
बता ही देती हूं,छुप कर बहुत बार,
तुम्हारी आँखों को खुशी चुम भी लेती हूं..
बता ही देती हूं,
कि मेरी लिखी हर पंक्ति में,
ज़िक्र सिर्फ तुम्हारा होता है,
जीत हो हार हो,तुमसे शुरू,
तुम पर खत्म सारा जीवन होता है...
बता ही देती हूँ कि तुम्हे जो भी पसंद है,
वो सब अब मेरी पसंद हो गई है,
अब जिंदगी मैं तुम्हारी आखो से देखती हूँ..!!!

No comments:

Post a Comment