Saturday, 3 November 2018

अपनी queen मान लोगे..!!!

"If you make me a queen,
you will definitely a king..
सिर्फ इस एक लाइन को जीना चाहती है एक लड़की.. और वो खुद queen बनी हो या ना बनी हो,
पर तुम्हे वो अपना king बना लेती है..
और चल पड़ती है तुम्हारे साथ ये सोच कर,
कभी तो वो तुम्हारी queen बन जाएगी..
तुम्हारे हर ख्वाब को जीती है,
तुम्हारी हर खुशी को अपनी खुशी मानती है,
जिंदगी भी उलझी हो उसकी,
पर वो तो queen है ना,
हर उलझन को सुलझा लेती है,
और तुम्हे मुस्कराना सिखाती है..
वो खुद को queen समझ कर,
तुम्हारी queen समझ कर,
आगे बढ़कर तुम्हारे साथ खड़ी रहती है,
और आने हर फर्ज,हर कर्तव्य को,
पूरा करती चली जाती है,
सिर्फ एक ख्वाइश में कि
इक दिन तुम भी,
उसे अपनी queen मान लोगे..!!!

No comments:

Post a Comment