दीवाली के दीयो की तरह हम रिश्तो को भी,
त्योहारों पर सबको इक्कठा करते है...
इन रिश्तो में प्यार,स्नेह, का तेल के डाल कर..
अपनापन की बाती लगाकर,
इन रिश्तो को रौशन कर लेते है..
घर के हर एक कोने में रिश्तो की खट्टी-मिठी यादे भर लेते है...
कि अगली दीवाली को फिर आने की आस लगाते है...
ये त्योहार ही है जो रिश्तो को नई उम्र दे जाते है...