Thursday, 5 October 2023

रिश्तो को नई उम्र दे जाते है...

दीवाली के दीयो की तरह हम रिश्तो को भी,
त्योहारों पर सबको इक्कठा करते है...
इन रिश्तो में प्यार,स्नेह, का तेल के डाल कर..
अपनापन की बाती लगाकर,
इन रिश्तो को रौशन कर लेते है..
घर के हर एक कोने में रिश्तो की खट्टी-मिठी यादे भर लेते है...
कि अगली दीवाली को फिर आने की आस लगाते है...
ये त्योहार ही है जो रिश्तो को नई उम्र दे जाते है...

Thursday, 13 April 2023

इन भटकती राहो में..

इन भटकती राहो में..आखों में सिर्फ एक इंतजार...
कोई हाथ पकड़ ले, खुद से पहचान करा दे...
कोई बिठा ले साथ अपने ,
अपनी आँखों से मुझे भी कुछ सपने दिखा दे...
रो लुंगी में तन्हा,कोई साथ अपने मुस्कुराना सीखा दे...उम्मीदे बहुत दी है मैंने भी,साहस भी बनी हूँ.. 
पर इस बार बिखरी हूँ इस कदर, 
कोई मुझे टूट कर फिर से उठना सीखा दे..